Bnak Hoilday कल से बैंक रहेगी बंद RBI के द्वारा किया गया नोटिस जारी देखें ।।

Bnak Hoilday कल से सभी बैंक बंद रहेगी क्योंकि आप लोग जानते ही होंगे कि सावन का महीना आ चुका है और इस दिन पहला सोमवार आने वाला है इस दिन सभी लोग श्रद्धालु खासकर महिलाएं भगवान शिव की पूजा करते है और व्रत रखते हैं ऐसे में आप लोग यह सोच रहे होंगे कि क्या सावन के पहले बैंक बंद रहेगी या नहीं बंद रहेगी तो हम आप लोगों को बता दें कि आप लोगों के भी मन में यह आ रहा होगा कि पहला सोमवार को बैंक बंद रहेगी या नहीं रहेगी तो यह पूरी जानकारी इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर से जाने।

क्या 14 जुलाई 2025 को बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 14 जुलाई 2025 सोमवार को केवल मेघालय राज्य में बैंक बंद रहेंगे। अन्य सभी राज्यों में यह दिन सामान्य कार्यदिवस होगा। मेघालय में इस दिन पारंपरिक त्योहार “बेह देन्खलाम” मनाया जाता है यह त्योहार जयंतिया समुदाय द्वारा मनाया जाता है और इसका उद्देश्य बुराइयों और बीमारियों को दूर करना होता है बाकी अन्य राज्यों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यानी सावन के पहले सोमवार को सिर्फ मेघालय में बैंक बंद रहेंगे, देशभर में नहीं।

जुलाई 2025 में बैंक किन तारीखों को बंद रहेंगे

नीचे जुलाई 2025 की उन तिथियों की सूची दी गई है जब अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे।

• 14 जुलाई 2025 को मेघालय मेघालय में पारंपरिक त्यौहार मनाया जाता है जिसके कारण बैंक बंद रहेगी जिसका नाम देन्खलाम त्यौहार होता है।

• 16 जुलाई 2025 बुधवार उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है जिसके कारण बैंक बंद रहेगी।

• 17 जुलाई 2025 गुरुवार को मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

• 19 जुलाई 2025 को दिन शनिवार को त्रिपुरा में पारंपरिक पूजा होती है उसे दिन बैंक बंद रहेगी जिसका नाम करे पूजा होता है।

• 28 जुलाई 2025 सोमवार सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।

देशभर में लागू नियमित बैंक छुट्टियां

इसके अलावा नीचे दी गई तारीखें नियमित साप्ताहिक अवकाश हैं जो सभी बैंकों में लागू होती हैं।

• 12 जुलाई 2025 (शनिवार) Holiday

• 13 जुलाई 2025 (रविवार)

• 20 जुलाई 2025 (रविवार)

• 26 जुलाई 2025 (शनिवार) Holiday

• 27 जुलाई 2025 (रविवार)

Leave a Comment